श्री हूमड़ जैन समाज ट्रस्ट, इन्दौर

स्थायी गतिविधियाँ

शिक्षा योजनाएं

  • जरुरतमंद परिवारों को कक्षा पहली से उच्च शिक्षा तक नियमित छात्रवृत्ति सीधे बैंक खाते में
  • ब्याज मुक्तऋण योजना — विदेश में अध्ययन , MBBS , BDS , MBA एवं BE हेतु
  • 8 वीं से उपर कक्षा के जरुरतमंद छात्रों को आवश्यक्तानुसार पुस्तक वितरण
  • समाज के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक , रजत पदक एवं अन्य पुरस्कारों का वितरण
  • छात्रों को करीयर चयन हेतु मार्गदर्शन एवं काऊन्सिलिंग
  • विद्यालयीन छात्रों के ज्ञानवर्द्धन हेतु औद्योगिक / शैक्षणिक भ्रमण

स्वास्थ्य योजनाएं

  • प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा रियायती दरों पर स्वास्थ्य परीक्षण
  • समाज के प्रतिषिष्ठ डॉक्टर्स द्वारा परामर्श एवं ऑपरेशन शुल्क में रियायत
  • समाज सदस्यों की जरुरत हेतु निःशुल्क चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करना
  • रोगों से बचाव हेतु विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
  • चिकित्सा हेतु जरुरतमंद रोगीयों को आर्थिक सहयोग

सामाजिक एकता

  • समाज के निर्देशन में सामूहिक ढूँढ एवं होली मिलन समारोह
  • सामूहिक तपोत्सव चल समारोह का अयाोजन
  • प्रतिवर्ष स्नेह सम्मेलन का आयोजन
  • इन्दौर हूमड़ समाज की जनगणना कर विवरणिका प्रकाशित करना
  • टेलीफोन निर्देशिका का प्रकाशन
  • वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान
  • नन्दरतन समाज गौरव सम्मान
  • किशोरीलाल सालगिया सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान
  • जन्म एवं विवाह दिवस पर समाजजन को बधाई देना

डिजिटाईजेशन

हुमड़ समाज – डिजिटल समाज , विज़न २०२० के अंतर्गत

  • इंदौर हुमड़ समाज की वेबसाईट
  • हुमड़ जैन मेट्रीमोनी वेबसाईट ( www.humadjainmatrimony.com )
  • हुमड़ समाज का यूट्यूब चैनल (humad jain samaj )
  • हुमड़ व्यापार इ- डायरेक्टरी
  • हुमड़ समाज का फेसबुक पेज
  • समाज की गतिविधियों की जानकारी — व्हाट्सप्प एवं टेलीग्राम ऍप के माध्यम से

सामाजिक चेतना

  • संस्कार शिविर का आयोजन
  • खेल शिविर का आयोजन
  • महिला संकाय का गठन कर समाजसेवा के कार्यो में महती भूमिका
  • 15 अगस्त पर ध्वज वंदन के साथ देश प्रेम के कार्यक्रम
  • वरिष्ठजनों का दो वर्ष में एक बार मिलन समारोह
  • सांस्कृतिक पत्रिका “हूमड़ मित्र” का प्रकाशन
  • प्रत्येक पाँच वर्ष में 75 वर्षीय हूमड़जनों का अमृत महोत्सव
  • क्षेत्रीय प्रतिनिधियों द्वारा समग्र समाजको जोड़ना
  • नेत्रदान, रक्तदान, अंगदान एवं देहदान की जाग्रतता

अखिल भारतीय

  • अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक दो वर्ष में
  • NRI डाइरेक्ट्री का प्रकाशन
  • हुमड़ समाज का इतिहास – प्रकाशन में अग्रणी भूमिका
  • हुमड़ समाज का इतिहास , रीतिरिवाज एवं खानपान पर “हम हुमड़” फिल्म का निर्माण
  • इंदौर समाज के कार्यक्रमों में बहार के विशिष्ठ हुमड़जनो का आतिथ्य एवं सम्मान
  • फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के कार्यों में सक्रिय भूमिका
  • E News Paper – जैन हूमड़ संस्कार

विकासशील परिवार योजना

  • विधवा, निराश्रित , अपंग एवं निःसहाय वृद्ध को गुप्त आर्थिक सहयोग
  • नि : शक्त एवं जरुरतमंद परिवारों को गुप्त आर्थिक सहयोग एवं उन्हें आत्मनिर्भर करने हेतु प्रयास