- चयन की पात्रता हेतु व्यक्ति ने वर्तमान अथवा गत् 3 वर्षों में तकनीकी अनुसंधान , साहित्य , शिक्षा , चिकित्सा अथवा सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्राप्त की हो । इसके अतिरिक्त ऐसे उत्कृष्ट कार्यो को भी पात्रता हेतु विचारार्थ सम्मिलित किया जावेगा , जिससे समाज गौरवान्वित हुआ हो : जैसे देश की सुरक्षा में भागीदारी की हो , अथवा मानवीय पीड़ा के हरने में सहयोग दिया हों अथवा अन्य कोई साहसिक कार्य किया हो ।
- चयनित व्यक्ति हूमड़ होना चाहिये । मूल रूप से वह इन्दौर का निवासी हो , चाहे उसका वर्तमान कार्य क्षेत्र कहीं भी हो ।