श्री हूमड़ जैन समाज ट्रस्ट, इन्दौर

सम्मान एवं पुरस्कार

नन्दरतन समाज गौरव सम्मान

  • चयन की पात्रता हेतु व्यक्ति ने वर्तमान अथवा गत् 3 वर्षों में तकनीकी अनुसंधान , साहित्य , शिक्षा , चिकित्सा अथवा सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्राप्त की हो । इसके अतिरिक्त ऐसे उत्कृष्ट कार्यो को भी पात्रता हेतु विचारार्थ सम्मिलित किया जावेगा , जिससे समाज गौरवान्वित हुआ हो : जैसे देश की सुरक्षा में भागीदारी की हो , अथवा मानवीय पीड़ा के हरने में सहयोग दिया हों अथवा अन्य कोई साहसिक कार्य किया हो ।
  • चयनित व्यक्ति हूमड़ होना चाहिये । मूल रूप से वह इन्दौर का निवासी हो , चाहे उसका वर्तमान कार्य क्षेत्र कहीं भी हो ।

वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान

  • इंदौर हूमड़ समाज का सदस्य होना चाहिए
  • समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हो
  • इंदौर हूमड़ समाज की गतिविधियों में सक्रिय योगदान
  • उम्र ४० वर्ष से अधिक होना चाहिए

स्व. किशोरीलालजी सालगिया सामाजिक कार्यकर्त्ता सम्मान

  • इंदौर हूमड़ समाज का सदस्य होना चाहिए
  • समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हो
  • इंदौर हूमड़ समाज की गतिविधियों में सक्रिय योगदान
  • उम्र ४० वर्ष से अधिक होना चाहिए

शिक्षा पुरस्कार एवं सम्मान

मेघावी प्रतिभा पुरस्कार

पात्रता : चयनित हूमड़ व्यक्ति मूल रूप से इन्दौर का निवासी हो , चाहे उसका वर्तमान अध्यन क्षेत्र कहीं भी हो । सम्पूर्ण नियमावली FORM में जाकर डाउनलोड कर सकते है I

स्वर्ण पदक

  • श्रीमती पुष्पादेवी सूरजमल बोबड़ा द्वारा प्रदत्त स्वर्ण पदक
  • श्री हूमड़ जैन समाज ट्रस्ट, इंदौर द्वारा प्रदत्त स्वर्ण पदक
  • श्रीमती डॉ . संगीता विजयजी दोशी द्वारा स्व . श्री शांतिलालजी हीरालालजी दोशी की स्मृति में प्रदत्त स्वर्णपदक

रजत पदक

  • श्रीमती डॉ . संगीता विजयजी दोशी द्वारा स्व. श्री शांतिलालजी हीरालालजी दोशी की स्मृति में प्रवत्त रजत पदक
  • श्री हँसमुख गांधी श्री रजनीकान्त गांधी द्वारा माताजी स्व. गुणमाला सोहनलालजी गांधी की स्मृति में प्रदत्त रजत पदक
  • सुश्री वनमाला कोरिया , चित्तौड़गढ़ द्वारा माताजी स्व. कांताबाई की स्मृति में प्रदत्त रजत पदक
  • श्री महिपालजी पंचोली द्वारा उनके पिता व पुत्री की स्मृति में प्रदत्त 2 रजत पदक
  • श्री सूरजमलजी बोबड़ा द्वारा प्रदत्त 2 रजत पदक
  • स्व. प्रतिभा बक्षी की स्मृति में स्व. सोहनलालजी बक्षी द्वारा प्रदत्त रजत पदक
  • श्रीमती स्नेहलता चांदमलजी बंडी उच्च शिक्षा पुरस्कार कोष से रजत पदक

विशेष सम्मान

  • उच्च शिक्षा में विशेष स्थान पाने पर श्री हुमड़ जैन समाज ट्रस्ट,इंदौर द्वारा
  • श्री देवकुमार जी बक्षी- राजीवजी बक्षी द्वारा स्वर्गीय श्री चन्दमलजी बक्षी , मुंबई की स्मृति में उच्च अंक पाने पर कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों का सम्मान
  • श्री हुमड़ जैन समाज ट्रस्ट , इंदौर द्वारा उच्च अंक पाने पर कक्षा छठी से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थियों का सम्मान
  • श्रीमती स्नेहलता चांदमलजी बंडी , मुम्बई द्वारा उच्च शिक्षा पुरस्कार कोष से एम.बी.ए. , सी.ए. , सी.एस. में 55 % से अधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है

मानव सेवा सम्मान

  • मा. मयंक मेहता की स्मृति में मरणोपरांत नेत्र , त्वचा व् देहदान करने पर